शिकायतों के समाधान में सबसे आगे UP रेरा- टॉप टेन जिलों के नाम जारी
लखनऊ। अध्यक्ष उ.प्र. भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण संजय आर भूसरेडडी ने बताया कि उ.प्र. भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण में पिछले पाँच वर्षों से अब तक कुल 50666 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं एवं कुल लगभग 43929 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। यह आंकड़ा देश में कुल रेरा शिकायतों के समाधान का लगभग चालीस प्रतिशत है। शिकायतों के प्राप्त होने के उपरान्त यूपी रेरा ने सभी शिकायतों की सुनवाई कर उन्हें रियल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम 2016 के नियमों के अधीन जांच कर और नियमानुसार कार्यान्वयन आदेशों का अनुपालन करवाकर शिकायतकर्ताओं के हितों की सुरक्षा करने का उत्तरदायित्व निभाया। उत्तर प्रदेश रेरा में वर्तमान समय तक दस प्रमुख जिलों में निम्नवत शिकायतें प्राप्त एवं निस्तारित हुईं।
उ.प्र. रेरा के गठन के उपरान्त उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला है। यूपी रेरा ने बहुआयामी प्रयास कर प्रोमोटर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा और यूपी रेरा में बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज भी हुईं और निस्तारित भी। अध्यक्ष उ.प्र. रेरा श्री संजय भूसरेड्डी ने कहा कि देश भर के रेरा के लिए यूपी रेरा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री रेड्डी के अनुसार यदि भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र को विकसित करना है तो होम बायर्स और प्रोमोटर्स दोनों की समस्याओं को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना होगा। यूपी रेरा ने इस क्षेत्र में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नए कदम उठाने की तैयारी कर रहा है और आने वाले समय में होम बायर्स के अधिक और शीघ्र शिकायत निस्तारण की सुविधा प्राप्त होगी। उ. प्र. रेरा नई ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को निरंतर सशक्त करने हेतु निरंतर यत्न करता रहेगा।
शिकायत पंजीयन एवं निस्तारण वाले दस प्रमुख जनपद
प्रमुख जिलों के नाम पंजीकृत शिकायतें निस्तारित शिकायतें समाधान प्रतिशत में
जनपद प्राप्त शिकायत निस्तारण निस्तारण प्रतिशत
गौतमबुद्धनगर 30713 26453 86.13
लखनऊ 9165 8171 89.15
गाजियाबाद 6935 5865 84.57
वाराणसी 885 837 94.57
मेरठ 830 760 91.57
आगरा 565 452 80
कानपुर नगर 274 258 94.16
बाराबंकी 201 182 90.55
प्रयागराज 174 135 77.57
मथुरा 167 125 74.85