UP पुलिस ने 354 बदमाशों की सूची बिहार को सौंपी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार से आकर यहां अलग-अलग जिलों में वारदात करने वाले 354 बदमाशों की सूची बिहार के पुलिस अधिकारियो को सौंपी गयी है।
यूपी पुलिस के प्रतिनिधि के तौर पर अखिल कुमार ने दो दिन पूर्व पटना जाकर बिहार के एडीजी कानून व्यवस्था व एडीजी सीआईडी जितेन्द्र कुमार से मुलाकात की और उन्होंने बदमाशों की सूची सौंप कर उनकी गिरफ्तारी कराने में मदद कराने को कहा है। जिन बदमाशों पर गैंगेस्टर की कार्यवायी की गयी है उनकी अवैध सम्पत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी गयी।
अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराध करने वाले बिहार के बदमाशों पर शिकंजा कसने की की कार्य योजना तैयार की गयी है। बिहार पुलिस की मदद से वांछित चल रहे बदमाशों को पकडने के साथ ही उनकी सम्पत्ति जब्त करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पटना में हुयी बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुयी है और इसका परिणाम जल्द ही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सक्रिय बदमाशों की उनके गृह थाने में हिस्ट्रीशीटर खोली जाय ताकि नियमित रूप से उनकी निगरानी हो सके। अपराध करने वाल 125 पेशेवर जिसकी सूची सौंपी गयी है उसके बिहार के पेशेवर गैग के 125 बदमाश शामिल है जिन्होंने पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश के विभन्न जिलों में अपराध किया और दहशत फैलाया।
बिहार के बदमाश उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 17, मेरठ में एक,अलीगढ में छह, आगरा में तीन, मथुंरा में पांच, कानपुर आउटर में एक, प्रयागराज में 23, देवरिया में 14, गोरखपुर में 13, बस्ती में आठ, चंदौली में 25, गाजीपुर में 11, मिर्जापुर में 24, लखनऊ में नौ, गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के सात-सात मामले के अलावा अयोध्या, महराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, हरदोयी, सोनभद्र व बलिया सहित अन्य जिलों में बिहार के 229 बदमाश अपराध करके फरार हैं जिसकी लम्बे समय से तलाश चल रही है।
वार्ता