UP- सरकार की तकनीक - गन्ने के साथ किसान उगाएंगे यह फसलें
लखनऊ। किसानो की आय बढ़ाने की कवायद में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने नई ट्रेंच विधि तकनीक विकसित की है जिसके जरिये किसान एक ही खेत में एक साथ कई फसलों को उगा कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि योगी सरकार गन्ना किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा जल संचयन के माध्यम से ट्रेंच विधि, ड्रिप सिंचाई व ऑर्गेनिक कार्बन तकनीक समेत कई विधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान ट्रेंच तकनीक को अपना कर गन्ने के बीच आलू, मटर, लहसुन व मसूर की फसल का अच्छा उत्पादन कर सकते हैं जिससे गन्ना किसानों के लिए खेती करना और भी आसान हो जाएगा। गन्ना विभाग की इस तकनीक को अपना कर किसानों ने दो लाख हेक्टेयर में कई फसलें उगाई जिससे उनकी आय में दोगुना बढ़ोत्तरी हुई है।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जल संचयन को ध्यान में रखते हुए गन्ने के खेतों में ड्रिप सिंचाई संयंत्र की स्थापना करायी जा रही है। इससे सिंचाई के लिये पानी की खपत में कमी आने के साथ ही सह फसली खेती करने में गन्ना किसानों को सुविधा हुई है. जिससे कृषको की आय में वृद्धि हुई है। गन्ना विभाग की ओर से किए गए प्रयासों से पिछले तीन वर्षों में सिंचाई से संचित क्षेत्रफल 600 हेक्टेयर से बढ़कर 17000 हेक्टेयर हो गया है।
इस विधि में सूखी पत्तियों को सड़ाकर खाद के रुप में उपयोग करने से भूमि की उर्वारा शक्ति(ऑर्गेनिक कार्बन) में वृद्धि होती है, साथ ही खर-पतवार एवं कीटों के प्रकोप में कमी आती है। इस विधि को अपनाने सिंचाई संसाधनों में बचत के साथ ही किसानों के मध्य क्षेत्र विशेष के अनुसार पशु पालन, कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।