UP उपचुनाव-वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को थमाया मांगों का पुलिंदा

UP उपचुनाव-वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को थमाया मांगों का पुलिंदा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन के रूप में अपनी मांगों का पुलिंदा थमाया गया है, जिसमें कई गंभीर मुद्दे उठाते हुए मतदाताओं को निर्विघ्न रूप से मतदान करने की डिमांड उठाई गई है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की ओर से उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों करहल, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर मझवां, खैर और गाजियाबाद में हो रहे उपचुनाव के मतदान को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया है। इस मांग पत्र में मतदान के दिन किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा मतदाता की आईडी की जांच नहीं किए जाने की डिमांड मुख्य तौर पर उठाते हुए कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान के दिन मतदान अधिकारी को ही वोटर की आईडी की जांच करने का अधिकार दिया गया है।

निर्वाचन आयोग को बताया गया है कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी अपने पद और पावर का दुरुपयोग करते हुए सपा समर्थक मतदाता विशेष कर मुस्लिम महिला मतदाताओं को पहचान के बहाने तथा उनका नकाब उठाने की प्रक्रिया से महिलाओं को भयभीत किया जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतदान केंद्र के पोलिंग एजेंट को मतदान में प्रयुक्त की गई एवं मशीन का नंबर, मतदेय स्थल की भाग संख्या, कुल मतदाता, पड़े मत, बचे मत, चैलेंजेस वोट और टेंडर वोट आदि का संपूर्ण विवरण पोलिंग एजेंट को दिया जाए।

मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता को मतदान के दिन उपलब्ध कराए गए 12 विकल्प के आधार पर मतदान करने का अधिकार सुलभ कराया जाए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मुस्लिम बाहुल्य आबादी में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण नहीं किया गया है। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान पर्ची विपरीत करना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित नहीं रहे। ज्ञापन में करहल विधानसभा सीट का मुद्दा उठाते हुए बताया गया है कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले दिनों शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डाला गया था, इसलिए इस बार ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कहीं भी वोटर को मतदान करने में बाधा नहीं पहुंचे।


Next Story
epmty
epmty
Top