अज्ञात ने PM की मां के वजन की बराबर किया स्वर्णदान- विश्वनाथ मंदिर में लगा

अज्ञात ने PM की मां के वजन की बराबर किया स्वर्णदान- विश्वनाथ मंदिर में लगा

वाराणसी। दक्षिण भारत के एक श्रद्धालु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के वजन के बराबर सोना दान किया है। जिसे काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों में लगाया गया है। गर्भ गृह के भीतर तकरीबन 37 किलोग्राम सोना लगाने का काम पूरा हो चुका है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों में जडित सोना दक्षिण भारत के एक श्रद्धालु की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के वजन के तोल के बराबर दान किया गया है। र्स्वणदान करने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर गर्भ गृह में पीएम की मां के वजन के बराबर यह सोना मढवाया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह के अंदर 33 किलोग्राम सोना लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब स्वर्ण शिखर से नीचे बचे हिस्से एवं चौखट आदि बदलवाने के लिए 24 किलो सोना लगाने की योजना है। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के बाद इस काम को भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से इस बात से अनभिज्ञता जताई जा रही है कि गुप्त स्वर्ण दान से पीएम की मां का कोई जुड़ाव है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1835 में पंजाब के तत्कालीन महाराजा रंजीत सिंह ने विश्वनाथ मंदिर के दो शिखरों को स्वर्ण मंडित कराया था। उस समय तकरीबन 22 मन सोना लगा था। इसके बाद कई मर्तबा सोना लगाने एवं उसकी सफाई का कार्य प्रस्तावित हुआ लेकिन हर बार गतिरोध उत्पन्न होता रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top