यूनिवर्सिटी ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल-इस दिन से होगी परीक्षाएं

यूनिवर्सिटी ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल-इस दिन से होगी परीक्षाएं

कानपुर। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा बीटेक, एमटेक, एमसीए एवं पीएचडी की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। समय सारणी के मुताबिक बीटेक, एमटेक, एमसीए एवं पीएचडी प्रथम वर्ष की ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी 4 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ की जाएगी।

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक बीटेक, एमटेक, एमसीए एवं पीएचडी प्रथम वर्ष की ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी 4 अप्रैल से आरंभ होगी, जबकि मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की भी ऑनलाइन पढ़ाई का काम शुरू कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि परीक्षा देने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एचबीटीयू के प्रथम वर्ष में मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक होंगी। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि इन परीक्षाओं के अंक 28 फरवरी तक अपलोड करने होंगे। सेमेस्टर परीक्षा के फार्म 21 फरवरी से भरने आरंभ होंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है। 26 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। सेमेस्टर परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top