जेल से रिहाई के बाद मुंह छिपाकर घर पहुंचा केंद्रीय मंत्री का बेटा

जेल से रिहाई के बाद मुंह छिपाकर घर पहुंचा केंद्रीय मंत्री का बेटा

लखीमपुर खीरी। प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से दी गई जमानत के बाद जेल में पहुंचे कागजातों के आधार पर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को जब रिहा किया गया तो वह मुख्य गेट के बजाय पिछले दरवाजे से अपना मुंह छुपाकर कार में सवार होकर अपने घर पहुंचा। हालांकि मीडियाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री के बेटे का घर तक पीछा किया लेकिन वह अपना चेहरा छुपाते हुए अंदर चला गया।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलने के मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की रिहाई हो गई है और 129 दिन बाद मंगलवार को जेल से बाहर आया मोनू अपनी कार में सवार होकर अपने घर पहुंच गया है। लेकिन घर तक पहुंचने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को कई तरह के पापड़ बेलने पड़े। जेल से रिहाई के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा कारागार के मुख्य द्वार से फिल्मी स्टाइल में सीना चौडाकर निकलने के बजाय पिछले दरवाजे से अपनी कार में बैठा और एसयूवी कार में अकेले ही मुंह को छुपाते हुए अपने घर चला गया। उधर कारागार के मुख्य गेट पर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था, जब उन्हें इस बात का पता चला कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा पिछले दरवाजे से निकल कर अपने घर चला गया है तो मीडिया कर्मियों ने उसका घर तक पीछा किया। लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा मोनू अपने चेहरे को छिपाते हुए भीतर चला गया।

Next Story
epmty
epmty
Top