शिक्षा मंत्री के घर के बाहर सुंदरकांड पाठ कर रहे बेरोजगार खदेडे

शिक्षा मंत्री के घर के बाहर सुंदरकांड पाठ कर रहे बेरोजगार खदेडे

लखनऊ। शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर रहे बेरोजगार युवक-युवतियों को मौके पर पहुंची पुलिस ने उठाकर धकियाते हुए खदेड़ा और जबरिया उठाकर वहां से इको गार्डन ले गई। काफी समय तक रहे हंगामे के चलते मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

दरअसल वर्ष 2016 से शिक्षकों के 12460 पदों पर अटकी पड़ी शिक्षकों की भर्ती को लेकर मंगलवार को युवाओं का धैर्य जवाब दे गया। जिसके चलते राजधानी लखनऊ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर पहुंचे अनेक युवक एवं युवतियां वहां धरना देकर बैठ गए। धरना देकर बैठे युवक एवं युवतियों ने सड़क पर ही बजरंगबली की तस्वीर रखी और उसके सामने धूप और अगरबत्ती जलाकर सुंदरकांड का पाठ करना शुरू कर दिया।

शुरू किया गया सुंदरकांड पाठ अभी संपूर्ण भी नही हो पाया था कि मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडा दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को सड़क से उठाकर बुरी तरह से धकियाया और धरना स्थल से उठाकर उन्हें जबरिया इको गार्डन लेकर चली गई।

शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे युवक युवतियों ने कहा है कि राज्य के स्कूलों में 12460 पदों पर वर्ष 2016 से शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई पड़ी है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी सरकार इसे लेकर कोई ऐलान नहीं कर पा रही है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि 24 अप्रैल को उनकी शिक्षा मंत्री से बात हुई थी उन्होंने हमारी बात सुनने के बाद काम करने का भरोसा दिया था। लेकिन उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की बाबत कोई काम नहीं किया।

हम आज मंत्री जी को उनका वादा याद दिलाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने हत्या कर हमें जबरिया यहां से उठा दिया है। न्याय मांग रहे युवक युवतियों को पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top