अनियंत्रित हुई डबल डेकर बस पेड़ से टकराई, दर्जनों घायल- मचा कोहराम

बरेली। हरियाणा के पानीपत से चलकर पलिया जा रही डबल डेकर बस घने कोहरे की वजह से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद दो कारों से जा टकराई। जिससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।अचानक से हुए इस हादसे में बस में बैठे दर्जन भर से भी अधिक लोग घायल हो गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया है। बस के दोनों चालक दुर्घटना होते ही कूदकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए।
सोमवार को पानीपत से सवारियां भरकर लखीमपुर-खीरी जनपद के पलिया जा रही डबल डेकर बस बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित चांद मस्जिद के पास घना कोहरा होने की वजह से सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई बस वहां पर खड़ी दो वैगन आर कार को क्षतिग्रस्त करती हुई हाजी अलाउद्दीन की दुकान में जा घुसी। दुर्घटना होते ही बस के भीतर बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। उधर दुर्घटना होते ही बस के दोनों चालक कूदकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। हादसे को लेकर काफी समय तक मौके पर हड़बड़ी के हालात बने रहे। पुलिस अब बस को छोड़कर भागे दोनों चालकों की तलाश कर रही है।