बेकाबू ट्रक ने मारी कार में टक्कर,इंस्पेक्टर की हालत गंभीर
एटा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रहे बेकाबू ट्रक ने थाना प्रभारी निरीक्षक की कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रभारी निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
एटा जनपद में सकीट थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी शुक्रवार की सवेरे कार में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए और हादसे में थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे थाना अध्यक्ष को बाहर निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वह घायल हुए थाना अध्यक्ष को उठाकर जिला अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था के चलते थाना अध्यक्ष को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीओ सकीट कमलेश त्रिवेदी एवं सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर तथा इंस्पेक्टर कोतवाली नगर पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायल इंस्पेक्टर का हालचाल जाना। यह हादसा मलावन रोड पर नेशनल हाईवे 91 पर स्थित गांव बाबली के पास हुआ है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है।