चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक,दीपावली से पहले कई घरों में मातम

गाजीपुर। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा बेलगाम ट्रक अनियंत्रित होते हुए गांव के बाहर बनी चाय की दुकान के भीतर जा घुसा। हादसे में दुकान के भीतर चाय की चुस्कियां ले रहे 6 लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते हुए घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को दबोचकर जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंगलवार की सवेरे मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव के बाहर बनी दुकान पर सवेरे तकरीबन 8.00 बजे अनेक ग्रामीण बैठे हुए चाय पी रहे थे। दुकानदार भी आने वाले ग्राहकों के लिए गरमा-गरम चाय बनाते हुए परोस रहा था। इसी बीच सड़क पर तेज गति से दौड़ रहा बेलगाम ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर चाय की दुकान के भीतर जा घुसा। जिससे दुकान बुरी तरह से तहस-नहस हो गई और ट्रक की चपेट में आकर गांव जीयनदासपुर निवासी 50 वर्षीय उमाशंकर यादव, 15 वर्षीय गोलू यादव, 45 वर्षीय वीरेंद्र राम और 28 वर्षीय सत्येंद्र ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चंद्र मोहन राय और श्याम बिहारी समेत तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान कहीं अहिरौली निवासी 45 वर्षीय चंद्र मोहन राय और 45 वर्षीय श्याम बिहारी कुशवाहा की मौत हो गई। घटना से नाराज हुए ग्रामीणों ने सभी लोगों के शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इस हादसे की जानकारी जब जिला मुख्यालय पर पहुंची तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। त्यौहार से पहले हुए इस बड़े हादसे से कई लोगों के घर त्यौहार के मौके पर मातम पसर गया है।
