उलेमाओ का ऐलान-हुआ नाच गाना या पी शराब तो नहीं कराएंगे निकाह

उलेमाओ का ऐलान-हुआ नाच गाना या पी शराब तो नहीं कराएंगे निकाह
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। जनपद की सरधना तहसील के कस्बा खिवाई के मदरसा इस्लामिया अरबिया अल्ताफ उल उलूम में हुई उलेमाओं की बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए ऐलान किया गया कि यदि किसी शादी में दहेज मांगा गया, आतिशबाजी की गई, डीजे बजवाया गया अथवा शराब पी गई तो उलेमा वहां पर निकाह नहीं पढ़ाएंगे।

शनिवार को सरधना तहसील क्षेत्र के कस्बा खिवाई स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया अल्ताफ उल उलूम में आयोजित की गई उलेमाओं की बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बाबत विचार-विमर्श के बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में तय किया गया कि दहेज मांगने और शादी में फिजूलखर्ची रोकने तथा रस्मों रिवाजों के खिलाफ डीजे बजाने के साथ ही आतिशबाजी करवाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया जाएगा, जो लोग इसके लिए तैयार नहीं होंगे वहां पर उलेमा निकाह नहीं पढ़ाएंगे।

उलेमाओं ने कहा है कि दहेज की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे समाज के एक बड़े तबके के भीतर लड़कियों की शादी नहीं हो रही है। दहेज मांगने को शरीयत इस्लामिया ने नाजायज करार दिया है।

शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में डीजे बजाना और खड़े होकर चलते फिरते खाना तथा आतिशबाजी को भी शरीयत के खिलाफ माना गया है।

हाफिज बाबूदीन की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में मुफ्ती जियाउल हक कासमी, मुफ्ती मारूफ कासमी, मौलाना मेराज कासमी, मौलाना लुकमान कासमी, हाफिज शौकीन, मौलाना अब्दुल हन्नान, हाफिज सुलेमान, मोहब्बत अली, हाजी अब्बास समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top