थाने के भीतर से बिजली के तार चोरी कर रही दो महिलाएं गिरफ्तार

थाने के भीतर से बिजली के तार चोरी कर रही दो महिलाएं गिरफ्तार

मेरठ। महिलाओं ने पुलिस के खौफ को नजरअंदाज करते हुए थाने के भीतर घुसकर बिजली के तार चोरी कर लिए। दो कट्टों में भरकर तार ले जा रही दोनों महिलाओं को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के पकड़े जाने के बाद दोनों महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। बाद में महिला पुलिसकर्मियों ने धकेलकर दोनों महिलाओं को थाने के भीतर किया।

रविवार को जवाहर नगर निवासी दो महिलाएं कंकरखेड़ा थाने के भीतर पहुंच गई। जहां पर सीओ ऑफिस के सामने पड़े बिजली के तार समेटकर उन्होंने कट्टों के भीतर भर लिए। जिस समय दोनों महिलाएं बिजली के तार भरे कट्टे लेकर थाने से बाहर निकल रही थी, उसी समय पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों महिलाएं दो बार पहले भी तार चोरी का प्रयास कर चुकी थी। लेकिन पुलिस ने धमकाकर बाहर निकाल दिया था। तीसरी बार थाने में घुसी महिलाएं तार को कट्टों में भरकर ले जाने में कामयाब होने ही वाली थी कि पुलिस ने दोनों महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया है। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने तार चोरी नहीं किए थे बल्कि वह कूड़ा बीनने के लिए थाने के भीतर आई थी। काफी देर तक थाने के भीतर महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसे देखकर थाने पर भीड़ लग गई। इस बीच महिला थाने की सिपाही ने महिला के चांटे रसीद किये और महिला सिपाहियों ने दोनों को खींचकर अंदर डाला।

Next Story
epmty
epmty
Top