दो पहिया चालक सावधान-एक्सप्रेस वे पर धरा पावं तो मिलेगी यह सजा..

दो पहिया चालक सावधान-एक्सप्रेस वे पर धरा पावं तो मिलेगी यह सजा..

गाजियाबाद। हादसों को रोकने के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर विदेशी तकनीक के माध्यम से सुरक्षा का अच्छा खासा ध्यान रखा जा रहा है। स्पेन की कंपनी की ओर से एक्सप्रेस वे के ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके माध्यम से एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले हर एक वाहन पर साफ-साफ नजर रखी जाती है। उनके नंबर और रफ्तार भी आसानी के साथ इन कैमरों के जरिए पता चल जाती है। इन सीसीटीवी कैमरों से लेकर कंट्रोल रूम तक स्पेन का ही सॉफ्टवेयर है। इसके अलावा एक्सप्रेस वे के ऊपर दो पहिया वाहनों पर भी खास नजर रखी जा रही है और नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ऑटो और दोपहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद भी दो पहिया वाहन चालक अपनी जान को हथेली पर रखते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर अपने वाहन दौड़ा रहे हैं। जबकि एनएचएआई का स्पष्ट आदेश है कि टोल प्लाजा से किसी भी दो पहिया वाहन चालक को एक्सप्रेस वे के ऊपर नहीं चढ़ने दिया जाए। टोल प्लाजा पर जबरदस्ती करने पर टोल कर्मी दोपहिया वाहन चालक का वीडियो बनाकर कंट्रोल रूम को देंगे। इसके बाद उस वीडियो को ट्रैफिक पुलिस को रेफर कर दिया जाएगा, ताकि संबंधित वाहन का चालान किया जा सके यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top