ठेके में घुसकर ढाई लाख की दारू उड़ाने वाले दो चोर अरेस्ट- माल भी बरामद
मुजफ्फरनगर। शराब के ठेके में घुसकर भीतर से दारू का जखीरा उठाकर उड़े दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई तकरीबन ढाई लाख रुपए कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी दारू बरामद की है। पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी के अलावा दोनों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
रविवार को जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात संजय कुमार के निकट प्रयवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना हिमांशु गौरव की अगवाई में दारू के ठेके के भीतर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में टीम में शामिल उप निरीक्षक ओमेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही तथा कांस्टेबल विनीत कुमार एवं कांस्टेबल मोहित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गांव टीकरी के पास घेराबंदी करते हुए सुलेमान पुत्र फरमूद निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ तथा सुशील उर्फ़ धन्नू पुत्र मोहर सिंह निवासी बूढ़पुर थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा इन दोनों की निशान देही पर बुढ़ाना के दारू ठेके से 11 दिसंबर की तड़के चोरी की गई तकरीबन ढाई लाख रुपए कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब के अलावा चोरी की इस वारदात में प्रयुक्त गाड़ी एवं अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। चोरी हुई दारू की बाबत वीरेंद्र सिंह निवासी रानीखेत अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल पता कस्बा एवं थाना बुढ़ाना द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि ज्ञात चोर उसके अंग्रेजी शराब के ठेके से दारू की पेटियां चोरी करके ले गए हैं। कोतवाल की अगुवाई में गठित की गई पुलिस की टीम उसी समय से बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। पकड़े गए बदमाशों ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि सुलेमान एवं सुशील अपने साथी विकास पुत्र विनोद निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, मोनू पुत्र जगदीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, विकास पुत्र परमानंद निवासी सूप थाना रमाला बागपत तथा रविंद्र पुत्र मेहर सिंह निवासी बूढ़पुर थाना रमाला बागपत के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी करने की योजना बनाई थी।
प्लानिंग के मुताबिक सभी लोग गाड़ी में सवार होकर ठेके पर पहुंचे। इस दौरान ड्राइवर सुलेमान अपनी गाड़ी को लेकर ठेके के पास स्थित एक ढाबे पर रुक गया था। इस दौरान रैकी कर रहे रविंद्र ने सभी को कहा कि यहां पर मोबाइल इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। योजना के मुताबिक सभी लोग 10 -11 दिसंबर की रात को ठेके पर पहुंचे और तड़के ठेके की दीवार काटकर भीतर घुसते हुए वहां से अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी करके भाग गए। घटना का सफल अनावरण एवं चोरी हुए माल की शत प्रतिशत बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार ने 11000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।