बाल संप्रेक्षण गृह से फरार दो किशोर दबोचे-तीसरे की तलाश जारी

बाल संप्रेक्षण गृह से फरार दो किशोर दबोचे-तीसरे की तलाश जारी

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए तीन किशोरों में से पुलिस द्वारा दो किशोर दबोच लिए गए हैं, जबकि तीसरे किशोर की तलाश में पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। पुलिस ने बरामद हुए दोनों किशोरों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें अदालत के सामने पेश किया, जहां से दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बच्चा जेल भेज दिया गया।

शहर के मोहल्ला आर्यपुरी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से मंगलवार को फरार हुए तीन किशोरों में से दो किशोरों को पुलिस द्वारा खोजबीन करते हुए दबोच लिया गया है। फरार हुए तीन किशोरों में दो किशोर चरथावल थाना क्षेत्र के निवासी चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा तेरा अप्रैल को बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए थे, जबकि इसी दिन सिखेड़ा पुलिस द्वारा एक किशोर को कुकर्म के आरोप में बच्चा जेल भेजा गया था। कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक तीनों किशोरों को संप्रेक्षण गृह की छत पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।

मंगलवार को फरार हुए तीन किशोरों में से दो किशोर जो चरथावल थाना क्षेत्र के गांव में अपने घर जाने की फिराक में थे तो गांव के बाहर पुलिस द्वारा दोनों को दबोच लिया गया। दोनों किशोर आज अदालत में पेश किए गए, जहां से दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

उधर तीसरे बाल अपचारी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबी से देने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top