BJP MLA के दफ्तर से दो संदिग्ध गिरफ्तार- मचा हड़कंप
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी विधायक के दफ्तर से दो संदिग्ध मुस्लिम युवक पकड़े गए हैं। एमएलए की ओर से दी गई हमले की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। शुरुआती छानबीन में पकड़े गए दोनों युवक नशेड़ी पाए गए हैं।
मंगलवार को जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया है कि आज सवेरे तकरीबन 6.00 बजे ललित शर्मा की ओर से एमएलए नंदकिशोर गुर्जर के चुनावी दफ्तर पर दो संदिग्ध लोगों के होने की सूचना दी गई। तुरंत हरकत में आई पुलिस बीजेपी के दफ्तर पर पहुंची और वहां पर मिले दोनों संदिग्ध मुस्लिम युवकों को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया है कि हिरासत में लिए गए दोनों युवक लोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इलाके में जाकर जब पुलिस द्वारा दोनों के नाम पते ज्ञात कर छानबीन की गई तो पता चला कि दोनों युवक नशा करने के आदी हैं। हिरासत में लिए गए एक युवक ने ज्यादा नशा किया हुआ था। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवक नशा करने के बाद खाना खाने के लिए बीजेपी विधायक के दफ्तर पर चले गए थे। क्योंकि वहां पर खाने का वितरण होता है, अधिक नशा होने की वजह से दोनों रात में वहीं रुक गए। दोनों युवकों के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद नहीं हुई है।