भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान- दो सगी बहनों की मौत- मां बेटी घायल

भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान- दो सगी बहनों की मौत- मां बेटी घायल

ललितपुर। दिन निकलते दो मंजिला मकान भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। मकान के मलबे के नीचे दबकर भीतर सोे रही दो सगी बहनों की मौत हो गई है। जबकि आसपास के नागरिकों द्वारा निकाली गई मां और उसकी तीसरी बेटी को घायल अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को ललितपुर थाना क्षेत्र के इमिलिया कला गांव में दो मंजिला मकान भरभराकर अचानक से नीचे आ गिरा। मकान के मलबे में 35 वर्षीय सविता जो अपनी 14 वर्षीय बेटी राजमणि, 5 वर्षीय अदिति राजा तथा 10 वर्षीय मोहिनी राजा के साथ सो रही थी, वह सब दब गई। घटना के समय परिवार की चौथी बेटी अपने मामा के यहां गई हुई थी।

मकान के भरभराकर गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत से बुरी तरह कांप उठे। गांव वाले भाग दौड़कर तुरंत घटनास्थल की पहुंचे और मलबे के नीचे दबी महिला और उसकी तीन बेटियों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने 14 वर्षीय राजमणि तथा 5 वर्षीय भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान- दो सगी बहनों की मौत- मां बेटी घायल

ललितपुर। दिन निकलते दो मंजिला मकान भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। मकान के मलबे के नीचे दबकर भीतर सोे रही दो सगी बहनों की मौत हो गई है। जबकि आसपास के नागरिकों द्वारा निकाली गई मां और उसकी तीसरी बेटी को घायल अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को ललितपुर थाना क्षेत्र के इमिलिया कला गांव में दो मंजिला मकान भरभराकर अचानक से नीचे आ गिरा। मकान के मलबे में 35 वर्षीय सविता जो अपनी 14 वर्षीय बेटी राजमणि, 5 वर्षीय अदिति राजा तथा 10 वर्षीय मोहिनी राजा के साथ सो रही थी, वह सब दब गई। घटना के समय परिवार की चौथी बेटी अपने मामा के यहां गई हुई थी।

मकान के भरभराकर गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत से बुरी तरह कांप उठे। गांव वाले भाग दौड़कर तुरंत घटनास्थल की पहुंचे और मलबे के नीचे दबी महिला और उसकी तीन बेटियों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने 14 वर्षीय राजमणि तथा 5 वर्षीय अदिति राजा को मृत घोषित कर दिया। मां सविता और बेटी मोहिनी की जब हालत गंभीर मिली तो दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष भगवानदास उमराव ने परिजनों से हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों बहनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।अदिति राजा को मृत घोषित कर दिया। मां सविता और बेटी मोहिनी की जब हालत गंभीर मिली तो दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष भगवानदास उमराव ने परिजनों से हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों बहनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top