शराब की पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार- कार भी बरामद

शराब की पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार- कार भी बरामद

मुजफ्फरनगर। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 में खपत के लिए कार में लादकर लाई जा रही शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

दरअसल जनपद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशों पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही हैविधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। जनपद की जानसठ थाना पुलिस ने कस्बे के गढ़ी रोड पर कांशीराम तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सामने से आ रही ईको कार को जांच पड़ताल के लिए हाथ देकर रुकवाया, लेकिन कार में सवार लोग कार को रोकने के बजाय उसे लेकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रुकवा लिया और उसकी तलाशी ली। कार के भीतर अवैध रूप से लाई गई शराब की 10 पेटियां बरामद हुई, जिनमें 450 पव्वें रखे हुए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खतौली कस्बे के मोहल्ला काजियान निवासी तारिक पुत्र जुबेर तथा जानसठ के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी दीपक पुत्र पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद हुई शराब के साथ तस्करी के काम लाई जा रही इको कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों तस्कर विधानसभा चुनाव में शराब को खपाने के लिए उसकी तस्करी करके लाए थे।

epmty
epmty
Top