ऑनलाइन सामान की लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। हौसला बुलंद बदमाशों ने ऑनलाइन सामान मंगाकर उसे लूटना शुरू कर दिया। चाकू की नोक पर लूटे गए तकरीबन 100000 रूपये की कीमत के म्योनीज माया फ्रूट को बरामद करते हुए पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर इस बड़े मामले का खुलासा किया है। बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली परिसर में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया है कि जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की जेके कॉलोनी निवासी विवेक गोयल पुत्र प्रमोद गोयल एवं मेरठ के जागृति विहार निवासी शिवा वर्मा पुत्र स्वर्गीय कृष्ण गोपाल वर्मा द्वारा म्योनीज फ्रूट बनाने वाली कंपनी को ऑर्डर भेजकर ऑनलाइन म्योनीज माया फ्रूट की सौ पेटियां मंगवाई गई थी, जिनकी कीमत तकरीबन 100000 रूपये थी। कंपनी द्वारा भेजा गया प्रतिनिधि जब उक्त सामान को लेकर आया तो दोनों बदमाशों ने चाकू की नोंक पर डिलीवरी लेकर आए सेल्समैन को आतंकित करते हुए उक्त सारा सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित कंपनी की ओर से शहर कोतवाली पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद माल लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली पुलिस को मुखबीर के जरिए शहर के मेरठ रोड स्थित पुराने आरटीओ मोड पर बदमाशों के होने की जानकारी मिली। सूचना पाते ही शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी करते हुए दबिश दी और दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से दो चाकू के अलावा 69 पेटी म्योनीज माया फ्रूट की बरामद हुई। बदमाशों ने बाकी बची 31 पेटियों को बेचकर मिली नगदी अपनी जेब में रख ली थी। पुलिस द्वारा उक्त धनराशि भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।