सड़क दुघर्टना में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मृत्यु

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के धम्मौर इलाके में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में कार सवार महिला समेत दो की लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धम्मौर थाने के अंकारीपुर गांव के निकट सुलतानपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सुलतानपुर की तरफ जा रहे मोरंग लदे ट्रक के पीछे से जा घुसी। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। उनकी शिनाख्त नेवादा निवासी गया प्रसाद वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र दीपचंद वर्मा और हौजाबाद निवासी जयप्रकाश की पत्नी 28 वर्षीय सविता के रुप हुई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty