दो लाख का इनामी गौ तस्कर दो भाइयों समेत गिरफ्तार-पुलिस ने अब इन्हें सौंपा
मेरठ। पूर्वी भारत के दो लाख रुपए के इनामी महा गौतस्कर को पुलिस ने उसके दो भाइयों के साथ चेकिंग के दौरान घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े गौ तस्कर के खिलाफ असम राज्य पुलिस द्वारा दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है जो एक अन्य तस्कर के साथ मिलकर असम में गौ तस्करी के कारोबार को आगे बढ़ा रहा है।
जनपद मेरठ की थाना फलावदा पुलिस ने 200000 रूपये के इनामी गौ तस्कर अकबर बंजारा को चेकिंग के दौरान कार में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया है कि 11 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर फलावदा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाबू खां पुत्र हुसैनी निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा फलावदा एवं रंजीत पुत्र चप्पी निवास इमलिया खुर्द तलवंडी सलेम थाना नकोदर जालंधर के कब्जे से एक ट्रक बरामद किया था। उस ट्रक के भीतर गोवंश पशु भरे हुए थे। उन्होंने बताया है कि ट्रक में लादे गए पशुओं को कटान के लिए ले जाया जा रहा था। उस समय अकबर, सलमान एवं शमीम पुत्रगण पीरु बंजारा निवासीगण मोहल्ला बंजारान फलावदा एवं इकबाल पुत्र हाजी सहीद निवासी गांव संभलहेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर फरार हो गए थे। फलावदा पुलिस ने बाबू खां और रंजीत को जेल भेज दिया था। तभी से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
क्राइम ब्रांच और फलावदा पुलिस ने मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी से अकबर और उसके दो भाई सलमान व शमीम को दबोच लिया। अकबर बंजारा पूर्वी भारत का बड़ा गोतस्कर है, जिसका देशभर में बड़ा नेटवर्क है। अकबर बांग्लादेश में गौवंशीय पशुओं का मीट सप्लाई करता है। असम में अकबर के खिलाफ गोतस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहां की पुलिस ने उस पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है। वह छिपकर फलावदा में आकर रहने लगा था।
एसएसपी ने असम के जनपद कोकराझार के थाना गोसाईगांव में संपर्क किया। वहां के एसपी टीम के साथ अकबर को लेने के लिए मेरठ पहुंचे थे। असम पुलिस टीम ने इनाम की दो लाख रुपये की रकम एसएसपी मेरठ दी और अकबर और उसके भाई सलमान को अपने साथ ले गई।