गंग नहर पटरी पर वाहनों के भिड़ने से दो की मौत, कई घायल-लगा जाम

गंग नहर पटरी पर वाहनों के भिड़ने से दो की मौत, कई घायल-लगा जाम

मेरठ। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी गंगनहर मार्ग पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे कैंटर और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।इस दौरान उनके पीछे आ रहे दो वाहनों के चालकों ने जब ब्रेक लगाए तो वह भी हादसे के शिकार हुए वाहनों से टकरा गए। एक साथ चार वाहनों के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की वजह से गंग नहर पटरी पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह से जाम को हटवाकर यातायात को सुचारू किया।

बुधवार को चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड पटरी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे को दोनों वाहनों के बुरी तरह से परखच्चे उड गये। आगे चल रहे वाहनों को आपस में टकराया देखकर जैसे ही इनके पीछे आ रहे दो अन्य वाहनों के चालकों ने ब्रेक लगाए तो वह भी इन वाहनों से टकरा गए। चारों वाहनों की टक्कर में जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी ट्रक चालक वसीम और बुलंदशहर के सिकंदराबाद के तिलबेगमपुर निवासी कैंटर चालक अनीस की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कैंटर चालक सिकंदराबाद से चलकर मुजफ्फरनगर पाइप लेकर जा रहा था। उसके अलावा अन्य दो वाहनों में सवार कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। कैंटर और ट्रक के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालात कुछ ऐसे रहे कि कैंटर में रखे लोहे के पाइप किनारे बह रही गंगनहर में जाकर गिरे।

सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों चालको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बाद में क्रेन की सहायता से पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे किया गया। पुलिस ने मौके पर लगे जाम को काफी देर की मशक्कत के बाद सुचारु करने में कामयाबी हासिल की।

Next Story
epmty
epmty
Top