खड़े ट्रेलर के साथ हुई बस की टक्कर में दो की मौत 10 घायल
गोंडा। अयोध्या-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी के साथ दौड़ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारू किया।
रविवार की सवेरे दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही निजी बस जब अयोध्या से बस्ती की तरफ पहुंची तो अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिससे बस में सवार दिलखुश कुमार व निशांत निवासी मध्यपुरा, जय कुमार यादव निवासी सुकरौली, मोहम्मद रशीद निवासी हरिया, कुंदन कुमार निवासी भोजपुर, निशांत जायसवाल व सुधीर गोस्वामी निवासी सकतपुर दरभंगा, नूर मोहम्मद व मोहम्मद नौशाद अंसारी जमालपुर दरभंगा, अमन कुमार निवासी चेहरा कलां वैशाली बिहार और श्याम नारायण सिंह पुत्र बली करण निवासी गुगरा कुंवर थाना हरैया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर एंबूलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने श्याम नारायण सिंह व ममन कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाकी बचे घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिवारजनों को मामले की सूचना देने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।