विस्फोट से गिरे दो मकान- महिला की मौत- कई के दबे होने की आशंका

मेरठ। महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन स्थित मकान के भीतर हुए विस्फोट की चपेट में आकर दो मकान भरभराकर नीचे आ गिरे हैं। अचानक से हुए इस हादसे की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दोनों मकानों के परिवार के कुछ अन्य सदस्य मकान के मलबे के भीतर दबे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीमें लगाई गई है। फिलहाल विस्फोट की वजह गैस सिलेंडर के फटने अथवा पटाखों में आग लगने को माना जा रहा है।
सोमवार की शाम अचानक लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन स्थित इंतु के मकान के भीतर जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान धराशाई होते हुए जमीन पर आ गिरा। धमाके साथ नीचे गिरे इंतु के मकान के साथ-साथ इरशाद का मकान भी विस्फोट के धमाके की चपेट में आकर भरभराकर नीचे आ गिरा। मकान के अंदर मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि दोनों मकानों में मौजूद कुछ लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
धमाके के साथ दो मकानों के गिर जाने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। मोहल्ले के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन का अमला भी मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीमों को मौके पर बुलाकर राहत अभियान चलाया जा रहा है। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।
क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा है अभी तक मिली जानकारी में आया है कि मकान में सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है। हालांकि मकान के भीतर पटाखे बनने की भी जानकारी मिल रही है। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद धमाके की वजह की जांच की जाएगी।