इस दल के आधा दर्जन उम्मीदवारों में दो हिंदूओं को भी मिली जगह

लखनऊ। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम की ओर से आज एक बार फिर आधा दर्जन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। 6 प्रत्याशियों की सूची में दो हिंदू चेहरों को भी स्थान देते हुए पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
शनिवार को सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम की ओर से उत्तर प्रदेश की आधा दर्जन विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की गई है। ऑल इंडिया इत्तेहादुल ए मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में श्रावस्ती जनपद की भिनगा विधानसभा सीट से आशिया को उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद अंबेडकरनगर की टांडा विधानसभा सीट से इरफान पठान को एआईएमआईएम की ओर से टिकट दिया गया है। बलिया जनपद की फेफना विधानसभा सीट से मोहम्मद शमीम, सुल्तानपुर जनपद की सुल्तानपुर विधानसभा सीट से मिर्जा अकरम बेग एआईएमआईएम उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। भदोही जनपद की औरैया सुरक्षित विधानसभा सीट से किराई राम को टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन परिवर्तन मोर्चा के साथ गठबंधन करके उत्तर प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ रही है।