हाईटेंशन लाइन का तार बाइक पर गिरने से दो किसानों की मौत- बालक झुलसा

हाईटेंशन लाइन का तार बाइक पर गिरने से दो किसानों की मौत- बालक झुलसा

बदायूँ। उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूँ के थाना अलापुर क्षेत्र में रविवार को बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी और एक बालक बुरी तरह से झुलस गया।

पुलिस ने बताया कि ककराला अलापुर मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से वार्ड नंबर 22 के रहने बाले किसान कैसर अली (55)और साकिर अली (58) की मौत हो गयी साथ एक बालक भी बुरी तरह से झुलस गया।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि खेत में पानी लगाने जा रहे बाइक सवारों के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिरने से दो लोगों की मौत की सूचना संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा है।

उनका कहना है कि परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मृतकों के परिजनों का आरोप हैं कि बिजली विभाग द्वारा 11 हजार बोल्ट की लाइनें को लकड़ी के डंडे पर खींचा गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। गुस्साए लोगों नें बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कस्बे के लोगों ने भी बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार लोगों ने इस लाइन को ठीक करने के लिए कहा लेकिन लाइन को ठीक करने की जगह उसकी खानापूर्ति कर दी गयी और लाइन को लकड़ी के डंडों से बांध दिया गया। आज पोल पर लगा लकड़ी का डंडा टूटने से तार गिर गया जिसकी वजह से दो लोगों की मौत गई।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top