एक्सप्रेसवे पर लाखों की लूट करने वाले दो किन्नर गिरफ्तार

एक्सप्रेसवे पर लाखों की लूट करने वाले दो किन्नर गिरफ्तार

बागपत। भूसा बेचने के बाद वापस लौट रहे चालक से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 किन्नरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए किन्नरों के पास से लूट के रुपयों में से 36 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों किन्नरों के खिलाफ जनपद गाजियाबाद एवं बागपत में लूट के कई मामले दर्ज है।

बुधवार को जनपद बागपत की खेकड़ा पुलिस ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले 2 किन्नरों को गिरफ्तार कर 1 दिसंबर को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। दरअसल पंजाब निवासी गुरुदास सिंह ने खेकडा थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि भूसा बेचने के बाद जब वापिस लौट रहा था तो रास्ते में मिले बदमाशों ने उससे भूसा बेचने के बाद मिले एक लाख रूपये लूट लिये है। लूट की वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें मुरादनगर निवासी दो किन्नर निशा उर्फ सरफराज व छोटी उर्फ बिजेंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किन्नरों से लूट के 36 हजार रुपये भी बरामद किए गए है। सीओ खेकड़ा ने किन्नरों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top