नशे के सौदागरों से दो करोड़ की स्मैक बरामद

नशे के सौदागरों से दो करोड़ की स्मैक बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चन्नप्पा के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया है।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चन्नप्पा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज क्राईम ब्रांच व थाना जनकपुरी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। क्राइम ब्रांच व थाना जनकपुरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज थाना जनकपुरी में संदिग्धों की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने स्मैक के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम उस्मान पुत्र शाहदीन निवासी हाजीपुर थाना गंगोह, सताब पुत्र अफसर, जावेद पुत्र इस्लाम बताये। पुलिस ने उनके पास से 3 मोबाइल व सैन्ट्रो कार बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 1077 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड रूपये बताई जाती है।

तस्करों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई अजय प्रसाद गौड प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर, एसआई अजब सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआई जयवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, एसआई बीनू सिंह थाना जनकपुरी, हैड कांस्टेबिल सुहैल खान अभिसूचना विंग, संजय सोलंकी अभिसूचना विंग सहारनपुर, अंकुर प्रसाद अभिसूचना विंग सहारनपुर, अरुण थाना जनकपुरी, कांस्टेबिल गौरव कुमार, सुभाष चन्द्र, दीपक, विनीत पंवार शामिल रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top