रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को गोली मारने वाले दो बदमाश लंगड़े-3 अरेस्ट
प्रतापगढ़। रंगदारी नहीं देने पर इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी को पैर में गोली मारकर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने 18 घंटे में ही मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। चंद घंटे के भीतर की गई इस कार्रवाई से आम जनमानस के बीच पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ है और बदमाशों में पुलिस की दहशत फैली है।
दरअसल प्रतापगढ़ के 38 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी अशोक मौर्य को रविवार की देर शाम रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सोमवार को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो उसमें एक आरोपी दिखाई दिया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की अगुवाई में मामले के अनावरण को लेकर भाग दौड़ कर रही रानीगंज प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह को इलाके में बदमाशों के आने की सूचना प्राप्त हुई। बदमाशों की आमद की जानकारी मिलते ही रानीगंज प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह अपने सहयोगी स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ चेकिंग अभियान पर निकल लिये। ग्राम लक्षीपुर से चौहर्जन जाने वाले रास्ते पर सराय रतऊ मोड़ के पास इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी को घायल करके फरार हुए तीनों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। ललकारने पर बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली का जवाब देते हुए पुलिस ने जब मोर्चा संभालकर बदमाशों का मुकाबला किया तो इकरार पुत्र स्वर्गीय इश्तियाक निवासी सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ तथा अब्दुल हकीम पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार निवासी पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ घायल हो गए। पुलिस ने तीसरे बदमाश मोहम्मद महफूज पुत्र मोहम्मद फारुक निवासी पूरे गोलिया थाना गंज रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को घेराबंदी कर दबोच लिया है। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाई और लिखा पढ़ी करने के बाद गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी को गोली मारने की घटना का 48 घंटे के भीतर कड़ी मेहनत करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 50000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।