32 लाख की लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में हुए लंगडे
गोरखपुर। सीएम सिटी में 32 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में लंगड़े हो गए हैं। चैकिंग के लिए रोके जाने पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो रहे थे। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को सीएम सिटी गोरखपुर में चिड़ियाघर के समीप चेकिंग कर रही पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के लिए रोके जाने पर बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने लगे। पुलिस में घेराबंदी करते हुए जवाबी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से काफी समय तक चली फायरिंग में दो बदमाश लंगड़े होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदमाशों के पास से एक बाइक, एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस तथा लूटी गई 32 लाख रुपए की रकम में से 3 लाख रुपये बरामद हुए हैं। दोनों बदमाश अपने साथियों की सहायता से बाइक के माध्यम से लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों की पहचान मनोज और अजीत उर्फ सोनू बाबा के रूप में हुई है। मनोज गोरखपुर के चिलुआताल इलाके के मोहरीपुर टोला का रहने वाला है जबकि दूसरा बदमाश अजीत उर्फ सोनू बाबा गोरखपुर के बालाघाट का रहने वाला है जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं।