सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाईयों की मौत

सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाईयों की मौत

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर थाना जेठवारा के भुआलपुर डोमीपुर गांव के पास एक पिकअप वाहन की सामने से हुयी टक्कर में बाइक सवार दो चचेरे भाईयो की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कल देर रात हुयी इस दुर्घटना में थाना

क्षेत्र रानी गंज के कौला पट्टी नन्द पट्टी गांव के सचिन (20 वर्ष) पुत्र राम बहादुर सरोज और चचेरे भाई अभिषेक (22 वर्ष) पुत्र राम मूर्ति कल शाम बाइक से रिश्तेदार के घर तेरहवीं में शामिल होने थाना जेठवारा के सराय आनादेव जा रहे थे। तभी सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। पिकअप का ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top