नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत-परिजनों में कोहराम-घर में पसरा मातम

नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत-परिजनों में कोहराम-घर में पसरा मातम
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। चिलचिलाती और तन झुलसाती गर्मी से पीछा छुड़ाने के लिए नदी में नहाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दो बच्चों की एक साथ मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रविवार को जनपद के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर मिठठो उर्फ ढेल्ला निवासी मुमताज का 8 वर्षीय पुत्र सोफियान व शहजाद की 6 वर्षीय बेटी फरहा गांव के दो अन्य बच्चों के साथ समीप में बह रही नदी में गर्मी से पीछा छुड़ाने के लिए नहाने गए थे। सोफियान व फरहा नहाने के लिए नदी में उतर गए। जबकि दो अन्य बच्चे वहीं पास में ही नदी किनारे खड़े रहे। दोनों बच्चे नदी में उतरते ही पानी में डूबने लगे। दोनों को डूबता हुआ देखकर नदी किनारे बैठे बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर शराबा करते हुए दोनों बच्चे घर की तरफ दौड़ पड़े और परिजनों को सोफियान व फरहा के नदी में डूबने की जानकारी दी। बच्चों के डूबने की सूचना पर परिजन व आसपास के लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े। परिजनों ने नदी के पानी में छलांग लगाकर दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और बढापुर निवासी एक निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले गए। जहां पर चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top