दो बच्चे लापता- अपहरण की आशंका, छह पुलिस टीमें गठित

दो बच्चे लापता- अपहरण की आशंका, छह पुलिस टीमें गठित

फिरोजाबाद। मजदूर परिवार के दो बच्चे लापता हो गये हैं, जिनके अपहरण की आशंका व्यक्त की जा रही है। बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए छह पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

एसपी फिरोजाबाद अजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि मौहल्ला भीमनगर में रहने वाले चार वर्षीय और छह वर्षीय दो बच्चे लापता हो गये हैं। दोनों बच्चों के अभिभावक मजदूरी का कार्य करते हैं। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान मौहल्ले में स्थित एक दुकान पर बैठे लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों को उन्होंने एक व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा है। उक्त व्यक्ति भी मजदूरी का ही कार्य करता था और वर्तमान में मौहल्ले में ही किराये के मकान पर रहा था। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उक्त व्यक्ति वहां मौजूद नहीं मिला।


एसपी अजय कुमार ने बताया कि मकान मालिक से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। मामले के खुलासे के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही लापता बच्चों को बरामद कर लिया जायेगा।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top