नदी में दो बच्चों की डूबने से मृत्यु, एक शव बरामद

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में आज कनहर नदी में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत कोटा के बरसौना निवासी वाभगन दास चेरो के दस वर्षीय पुत्र अजय चेरो और बबलू का 11 वर्षीय बेटा सूरज गांव के बच्चों के साथ बकरी चराने गये थे। उसी दौरान बकरी पानी पीने के लिए कनहर नदी में चली गयी। बच्चे भी नदी के किनारे नहाने लगे। तभी एक बच्चे को डूबता देख दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में चला गया और देखते ही देखते दोनो नदी में समा गए।
उन्होंने बताया कि अन्य बच्चों ने भाग कर उनके परिजनों को सूचना दी। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों की नदी में तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर चोपन पुलिस भी पहुंच गई। घटना के बरी चार घंटे बाद सूरज का शव नदी से निकाला जा सका जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
वार्ता