जंगली कुत्तों का दो बच्चों पर हमला- एक की मौत, दूसरा मेरठ रेफर
अमरोहा। चाचा के साथ खेत पर गए दो मासूमों के ऊपर जंगली कुत्तों ने हमला बोलकर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया। लहूलुहान हुए दोनों बच्चों को परिजन सीएचसी पर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने एक बालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
सोमवार को जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी इमरत का 9 वर्षीय बेटा शशिकांत और मदन लाल का 12 वर्षीय बेटा सवेरे के समय अपने चाचा देवेश के साथ गांव के समीप स्थित खेत पर गए थे। भतीजों के साथ जंगल में पहुंचा देवेश खेतों में काम करने लगा, जबकि दोनों बालक बराबर वाले खेत में जाकर बैठ गए। इसी बीच जंगली कुत्तों के झुंड ने खेत में बैठे दोनों बच्चों के ऊपर हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले की चपेट में आकर दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मासूमों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे देवेश ने बामुश्किल जंगली कुत्तों के झुंड के दोनों बच्चों को छुड़ाया।
इसी बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जंगली कुत्तों के हमले से लहूलुहान हुए दोनों बच्चों को आनन-फानन में ले जाकर मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने शशिकांत को मृत घोषित कर दिया जबकि क्रिस को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।