लीक हुई गैस की चपेट में आकर कमरें में गये 2 भाइयों की मौत-मचा कोहराम

लीक हुई गैस की चपेट में आकर कमरें में गये 2 भाइयों की मौत-मचा कोहराम

हापुड़। चादर फैक्ट्री में चल रहे छपाई के काम के दौरान लीक हुई गैस की चपेट में आकर दो भाई बेहोश हो गए आनन-फानन में दोनों को निकाल कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दो सगे भाईयों की एस साथ मौत हो जाने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहरात मचा हुआ हैै।

बृहस्पतिवार को जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र के पिलखुवा स्थित कारखाने में छपाई का काम चल रहा था। चादरों की छपाई करने वाले कारखाने में दो भाई धुलाई के लिए चादर लेने के लिए गए थे। जैसे ही दोनों भाई नावेद एवं असलम कमरे में चादर लेने के लिए पहुंचे तो वह दोनों वहां पर बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर तक जब दोनों भाई कमरे से बाहर निकलकर नहीं आए तो आशंकित हुए मौके मौजूद कर्मचारी उन्हें देखने भीतर पहुंचे। जहां दोनों मृत अवस्था में पड़े थे बताया जा रहा है कि मृतक नावेद एवं असलम मूल रूप से गढ़ के चित्तौड़ा के रहने वाले थे जो पिछले तकरीबन 10 साल से कस्बा पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर में रहकर चादर धुलाई का काम करते थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में चादर पर किये गये रंग को पक्का करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।

चादरों पर किए गए रंग को सुखाने के लिए उन्हे एक बंद कमरे में को रखा गया था। जैसे ही असलम एवं नावेद धुलाई के लिए कमरे में चादर उठाने के लिए पहुंचे तो वहां पर फैली गैस की चपेट में आने से दोनों का दम घुट गया और समय रहते मामले का पता नहीं चलने पर दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top