खेत में लगे तारों में आये करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत

खेत में लगे तारों में आये करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जनपद के मऊ थाना अंतर्गत रविवार को खेत में लगे कंटीले तार में करंट आ जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है जबकि उन्हें बचाने आयो पुत्र और एक अन्य घायल हो गया ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को सुबह ग्राम बियावल के मजरा काशीनाथ का पुरवा में दो किसानों की मौत उस वक्त हो गई जब वह मिर्च के खेत में घुस रहे थे और लगे कटीले तार को खोलकर खेत के अंदर प्रवेश करने जा रहे थे तभी उसमें आ रहे करंट ने अशोक पुत्र बेनी माधव व राजेंद्र पुत्र बेनी माधव को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दोनों को करंट लगा देख राजेंद्र के पुत्र सोनू ने छुडाने के लिए दौड़कर पकड़ा और वह भी चिपक गया इसी प्रकार शौच से लौट रहे कमल प्रसाद 26 वर्ष पुत्र राम अवतार ने भी छुड़ाने का प्रयास किया तो वह भी चिपक गया।

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया जहां चिकित्सक अशोक व राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया एवं कमल प्रसाद तथा सोनू (22) पुत्र राजेंद्र प्रसाद का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। करंट की चपेट में आकर एक ही घर में हुई दो मौतों से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

वार्ता

epmty
epmty
Top