ट्रांसफॉर्मर का सामान चोरी कर फरार हो जाने वाले दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जंगल में लगी ट्यूबवेलों पर लगे ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर किसानों का सिंचाई कार्य ठप्प कर देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मरों से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में थाना शहर कोतवाली पुलिस गांव पीनना से चरथावल जाने वाले राजवाहे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पटरी होते हुए आ रहे संदिग्ध दिखाई दिए 2 लोगों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो वह मौके से खिसकने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने जब उनके पास मौजूद कई प्लॉस्टिक के कट्टों को खुलवाकर देखा तो उनके भीतर 100 केवीए ट्रांसफार्मर की दो क्वाईल, 2 किलोग्राम क्वाईल का तार तथा 8 किलोग्राम लोहे की पत्तियां भरी हुई मिली। छानबीन किए जाने पर पता चला कि चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना के जंगल में लगे ट्रांसफार्मर से उक्त सामान चोरी किया था। ट्रांसफार्मर के भीतर से हुए सामान की चोरी किए जाने को लेकर कोतवाली पर मुकदमा भी दर्ज था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम थाना कोतवाली नगर के गांव शाहबुद्दीनपुर निवासी आसिफ पुत्र शमशाद तथा मोहल्ला लद्धावाला निवासी फुरकान पुत्र जबरदीन बताए हैं। पुलिस ने कोतवाली लाकर दोनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी थी और दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।