सर्राफा कारोबारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार-लाखों के जेवरात बरामद

हरदोई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट की घटना में इस्तेमाल की गई कार के अलावा सर्राफा कारोबारी से लूटा गया बैग और तकरीबन 100000 रूपये की कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि इसी महीने की 2 अगस्त की शाम कार सवार बदमाशों द्वारा सर्राफा कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में शामिल दो बदमाशों की आज पुलिस के साथ थाना पाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। आत्मसमर्पण के लिए ललकारे गए दोनों बदमाशों ने जब पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी तो आत्मरक्षा के चलते पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर दोनों बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहचान बृजेश पासी और बसंत यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से सर्राफा कारोबारी से लूटा गया लाल रंग का पिट्ठू बैग, 100000 रूपये की कीमत के आभूषण और लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार के अलावा तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के गैंग के सभी बदमाश थाना सेहरामऊ व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गैंग में तीन बदमाश हार्डकोर लुटेरे हैं जो रेकी करने के पश्चात लूट की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया है कि लूट की घटना को अंजाम देते समय बदमाशों की यह टीम 2-3 नये लोगों को अपने गैंग में शामिल कर एक नई टीम तैयार करते रहते हैं। इस शातिर गैंग के तीन बदमाश अभी फरार हैं। जिनके आपराधिक इतिहास को खंगालने के बाद पुलिस द्वारा लूटपाट में शातिर गैंग के इन तीन बदमाशों पर पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया जा रहा है।