RSS की शाखा पर फेंके सुतली बम-एक फटा, स्वयं सेवक घायल
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में व्यायाम कर रहे स्वयंसेवकों के ऊपर 16 मिनट के भीतर एक के बाद एक तीन सुतली बम फेंके गए। अंत में फेंका गया सुतली बम तेज धमाके के साथ फट गया। इससे एक स्वयंसेवक के हाथ में चोट आई है। जिस समय यह घटना हुई शाखा में उस समय बच्चे भी भाग ले रहे थे। स्वयं सेवकों की ओर से घटना की बाबत थाने में तहरीर दे दी गई है।
वाराणसी के पितरकुंडा पोखरे पर रोजाना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाई जाती है। बृहस्पतिवार को सवेरे जब 1 घंटे की शाखा लगी हुई थी, उसी समय बाउंड्री के बाहर से शाखा में शामिल हो रहे लोगों पर एक के बाद एक सुतली बम फेंके गए। पहला सुतली बम पोखरी में चला गया। दूसरा सुतली बम फेंका गया जो शाखा में शामिल स्वयंसेवकों के बीच में जाकर गिरा। तुरंत ही शाखा में शामिल लोगों ने बाहर से फेंके गए सुतली बम को समीप के पोखरे में गिरा दिया। इसके बाद तीसरा सुतली बम फेंका गया जो स्वयंसेवकों के बीच तेज धमाके के साथ फट गया। बम का धमाका होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। शाखा में शामिल लोग भागकर जब बाहर आए तो वहां पर कोई भी नहीं था। बम की चपेट में आकर एक स्वयंसेवक विजय जायसवाल के हाथ में चोट आई है। इसके बाद सभी लोग इकट्ठा होकर लल्लापुरा चौकी पहुंचे और वहां पर तहरीर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। मौके से सुतली बम के अवशेष बरामद किए गए हैं।