गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलटा- दर्जनों घायल, मचा हाहाकार

गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलटा- दर्जनों घायल, मचा हाहाकार

हापुड। गंगा स्नान कर मिनी ट्रक में सवार होकर वापस लौट रहे दर्जनभर से भी अधिक श्रद्धालु मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट जाने से घायल हो गए हैं। मिनी ट्रक के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़े। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार को गांव मुबारकपुर निवासी दर्जनभर से भी अधिक श्रद्धालु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए बुलंदशहर गए थे। गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का मिनी ट्रक जब बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दयानतपुर के समीप पहुंचा तो चालक सुंदर को नींद की झपकी आ गई। जिससे मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गया। मिनी ट्रक के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top