एक्सप्रेस-वे पर दवाइयों से भरा ट्रक जला-चालक ने कूदकर बचाई जान

एक्सप्रेस-वे पर दवाइयों से भरा ट्रक जला-चालक ने कूदकर बचाई जान

गाजियाबाद। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे दवाइयों से भरे ट्रक में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। ड्राइवर ने किसी तरह ट्रक से कूदकर आग की लपटों में फंसी जान बचाई। आग लगने की इस घटना में ट्रक और उसके भीतर रखी लाखों रुपए कीमत की दवाइयां जलकर राख हो गई है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटरों ने कड़ी मेहनत और मशक्कत कर आग को डीजल की टंकी तक किसी तरह जाने से रोक लिया।

सोमवार को गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि सोमवार को कंट्रोल रूम को जानकारी प्राप्त हुई कि दवाइयों से भरे ट्रक में आग लग गई है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर डासना टोल प्लाजा के पास गांव कुड़िया गढ़ी में हुए हादसा स्थल पर फायर टेंडर को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। ट्रक में लदी दवाइयों में केमिकल था इसलिए आग ने जल्द ही पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।

डीएफओ ने बताया है कि सबसे मुश्किल काम ट्रक में लगी आग को उसके तेल टैंक तक पहुंचने से रोकना था। क्योंकि अगर तेल के टैंक में आग लग जाती तो बड़ा धमाका हो सकता था। फायर फाइटर्स ने ट्रक के चारों तरफ से पानी की बौछार फेंकने शुरू की और आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया।

जिस समय तक आग बुझी उस समय तक काफी दवाइयां जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह ट्रक हरियाणा में पलवल की तरफ जा रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top