जमीन में सड़क समाने से ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त, बामुश्किल बचा चालक

जमीन में सड़क समाने से ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त, बामुश्किल बचा चालक

मेरठ। फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा ट्रक सड़क के अचानक जमीन में धंस जाने से उसके भीतर फंस गया। बैरिंग टूट जाने से ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा। इस दौरान चालक ने किसी तरह भीतर से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी इमरान मुजफ्फरनगर से ट्रक में सामान लेकर मेरठ के लिए चला था। सरधना थाना क्षेत्र के खिरवा मार्ग पर पहुंचने के बाद जब चालक ने ट्रक के साथ नयागांव को पार किया तो इसी दौरान सड़क जमीन के अंदर धंस गई। जिससे ट्रक जमीन में धंसी सड़क में फंस गया और उसके बैरिंग आदि बुरी तरह से टूट गए। जमीन में धंसा ट्रक पलटने से बाल-बाल बच गया।

इस दौरान हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चालक ने किसी तरह आनन फानन में ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों ने बताया है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर राजबाहा अत्यधिक पानी की वजह से ओवरफ्लो हो गया है। सड़क के दूसरी ओर तालाब है, जिसमें जाने के लिये राजबाहे के पानी ने सडक के नीचे से मिटटी का कटान करके अपना रास्ता बना लिया। इसी के चलते सड़क जमीन में धंस गई।

Next Story
epmty
epmty
Top