सास के मोबाइल का डाटा खत्म करने से परेशान बहू थाने पहुंची-बताई..

सास के मोबाइल का डाटा खत्म करने से परेशान बहू थाने पहुंची-बताई..
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। मोबाइल पर वीडियो एवं सीरियल देखकर डाटा खत्म करने वाली सास से परेशान हुई बहू ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि साहब मेरी सास मेरे सारे डेटा को खत्म कर देती है और डाटा खत्म हो जाने के बाद धीरे से कमरे में जाकर सो जाती है।

महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने थानेदार से बताया है कि तकरीबन डेढ़ साल पहले मेरी शादी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। मेरे पति रोजाना सवेरे काम पर चले जाते हैं और मैं घर के काम में व्यस्त हो जाती हूं। इसी बीच रोजाना मेरी सास किसी न किसी बहाने से मेरा मोबाइल फोन मांग लेती है। सांस होने की वजह से मैं उन्हें मोबाइल देने से मना नहीं कर पाती हूं।

बहू का आरोप है कि मोबाइल लेने के बाद साथ सीरियल और रील देखती है। इसके बाद जब डाटा पूरी तरह से खत्म हो जाता है तो वह सहज में ही मोबाइल को रखकर अपने कमरे में जाकर सो जाती है।nकाम से खाली होने के बाद जब वह मोबाइल देखती हैं तो पता चलता है कि डाटा खत्म हो चुका है। बहू ने बताया कि जब उसने डाटा खत्म होने के बारे में सास से पूछा तो उसने गाली गलौज की। मैंने पति को बताया तो वह भी अपनी मां की तरफदारी लेने लगे। बहू का कहना है कि मैं अपनी सास की हरकतों से परेशान हो गई हूं। इसलिए पुलिस के पास आई हूं। सदर बाजार थाना प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया है कि मोबाइल का डाटा खत्म करने के मामले को लेकर बहु सास से अलग रहने की जिद कर रही थी। इसके बाद महिला के पति और ससुराल वालों को बुलाया गया। सभी को बैठाकर समझौता कराते हुए घर भेज दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top