डीएम एवं सीडीओ से परेशान बीडीओ ने दिया इस्तीफा- शासन ने बिठाई जांच

बाराबंकी। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के ऊपर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रामपुर खंड विकास अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद शासन की ओर से बीडीओ के त्यागपत्र एवं उत्पीड़न के मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी गई है।
बृहस्पतिवार को बाराबंकी के जिला अधिकारी आदर्श सिंह एवं सीडीओ के ऊपर अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जनपद बाराबंकी के रामनगर विकास खंड अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी महीने की 2 अगस्त को भेजे गए इस्तीफे का संज्ञान लेते हुए अब शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को एक चिट्ठी भेजी गई है।

जिसमें कहा गया है कि अमृत त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी विकासखंड रामनगर के पत्र 2.8. 2022 का संदर्भ ग्रहण करते हुए खंड विकास अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एवं जिला अधिकारी बाराबंकी द्वारा उन्हें मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित करने अपमानित करने से परेशान एवं मजबूर होकर उनके द्वारा पद से त्यागपत्र दिया गया है। इसलिए अंकित तथ्यों की जांच कराकर स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या शासन को तत्काल उपलब्ध कराएं।