मुज़फ्फरनगर के दिव्यांगजनो को ट्राईसाइकल की गई वितरित- खिल उठे चेहरे
मुजफ्फरनगर। नुमाईश मैदान, मुज़फ्फरनगर मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण/ ट्राईसाइकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जनपद मुज़फ्फरनगर के 235 दिव्यांगजनों/ लाभार्थियों को ट्राईसाइकल वितरण नरेन्द्र कुमार कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। वितरण समारोह में कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, उ0 प्र0, संदीप भागिया, आई. ए. एस. मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर अभय कुमार श्रीवास्तव, उप-निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, शिवेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुज़फ्फरनगर द्वारा लाभार्थियों / दिव्यांगजनो को फूलमाला पहनाकर स्वागत के साथ ट्राईसाइकल वितरित की गई।