तिरंगा अभियान का समर्थन पड़ा भारी-वकील को इस्लाम से खारिज की तैयारी

तिरंगा अभियान का समर्थन पड़ा भारी-वकील को इस्लाम से खारिज की तैयारी

अमरोहा। केंद्र सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का फेसबुक पर समर्थन करना एक मुस्लिम अधिवक्ता को अब भारी पड़ गया है। मुस्लिम अधिवक्ता को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अब इस्लाम से खारिज करने की धमकी दी जा रही है। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल केंद्र सरकार की ओर से आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अमरोहा के बछरायूं के मोहल्ला पीरजादगान निवासी अधिवक्ता मोहम्मद शाहनवाज ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने को लेकर एक पोस्ट फेसबुक पर डाल दी थी। पोस्ट को फेसबुक पर डालने के बाद ही अधिवक्ता कट्टरपंथियों के साथ असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गए।

राजधानी दिल्ली के किसी अली करामात नाम के व्यक्ति ने पहले तो अधिवक्ता के साथ बेहुदगी करते हुए जमकर अपशब्द कहे। फिर हिंदू देवी देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही उसने अधिवक्ता को इस्लाम से खारिज करने तक की धमकी दे डाली।

अधिवक्ता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली निवासी आरोपी अली करामात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया है कि आईपीसी की धारा 504, 505 एवं 153 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top