खाई भांग की पकौड़ी- दो की मौत- तीन गंभीर

खाई भांग की पकौड़ी- दो की मौत- तीन गंभीर

संभल। भांग की पकौड़ी खाने से अचानक ही पांच लोगों की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार संभल जनपद की गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव सिमरई निवासी नन्हे, मनोज कुमार, ऋषिपाल सिंह, भूरे व मोहित ने विगत दिवस की रात्रि शराब का सेवन किया था। बताया जाता है कि शराब के साथ ही उन्होंने भांग की पकौड़ी खाई थी। इसके बाद उनकी तबियत अचानक बिगड गई। उन्हें उल्टी के साथ ही दस्त लग गये। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सक के यहां दिखाया। उपचार के दौरान नन्हे व मनोज कुमार की आज सुबह मौत हो गई। वहीं ऋषिपाल सिंह, भूरे व मोहित की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है। सीओ गुन्नौर केके सरोज ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला फूड प्वाईजनिंग का बताया जा रहा है।





Next Story
epmty
epmty
Top