फंसा फच्चर- 2 किसानों का अंतिम संस्कार से इंकार मांगी पीएम रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए 4 किसानों में से 2 किसानों के परिवार के लोगों ने सरकार की मंशा पर आशंका जताते हुए उनकी मृत देह का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। दोनों किसानों के परिवार के लोग पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किए जाने की बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि यह सरकार है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह का खेल हो सकता है। किसानों का अंतिम संस्कार ना किए जाने की सूचना मिलते ही लखनऊ रेंज की आईजी किसान नक्षत्र सिंह के गांव में पहुंची हैं और परिवार के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए राजी करने की कोशिश कर रही है।
मंगलवार सवेरे के समय लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए पलिया के किसान लवप्रीत सिंह और धौरहरा में किसान नक्षत्र सिंह का अंतिम संस्कार किया जाना था। सोमवार को सरकार और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुए समझौते के बाद आज मंगलवार की सवेरे दोनों किसानों के परिवार के लोगों ने एकाएक उनकी मृत देह का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। उनका कहना था कि सरकार की ओर से हिंसा में मरे किसानों की अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दी गई है? इस मामले की जानकारी मिलते ही जिले के स्थानीय नेता भी गांव में पहुंच गए हैं। उधर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह भी धौरहरा के किसान नक्षत्र सिंह के गांव में पहुंची हैं और उनके परिवारजनों को समझा-बुझाकर नक्षत्र सिंह का अंतिम संस्कार कराने के लिए उन्हे राजी करने की कोशिश में जुटी हुई है।